Uttar-Pradesh CM Yogi : उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ आज गुरूवार, 26 जून को गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह यहां साहिबाबाद के साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड सीईएल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं। इस मौके पर कंपनी द्वारा निर्मित अत्याधुनिक डाटा संग्रहण केंद्र का लोकार्पण करेंगे।
गाजियाबाद दौरे पर सीएम योगी
जिलाधिकारी दीपक मीणा और कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने बुधवार देर रात तक कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान दोनों ने सुरक्षा, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और अतिथि व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर सख्त निर्देश दिए। साथ ही सीईएल के प्रवक्ता कृष्णवीर के अनुसार, “यह डाटा सेंटर बैंक के लॉकर की तरह काम करेगा। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र की अन्य कंपनियां भी इसका लाभ उठा सकेंगी। यह सेंटर औद्योगिक डेटा के सुरक्षित भंडारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन जाएंगे। यहां वह जनप्रतिनिधियों और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान विकास परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी। साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से भेंट कर उन्हें यात्रा किट वितरित की जाएगी। इसके बाद जत्थे को रवाना किया जाएगा। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
वहीं डीसीपी ट्रांस हिंडन के मुताबिक, कार्यक्रम स्थलों और आसपास के इलाकों में कुल 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त एलआईयू भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय है।