CM Yogi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। सीएम योगी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेने, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी। साथ ही सीएम योगी ने सेना के शौर्य को सलाम किया।
#BreakingNews | लखनऊ,यूपी
➡️नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम योगी #Lucknow #CMYogi #AppointmentLetters #UPNews #BrahMosMissile @myogiadityanath #jantantratv pic.twitter.com/m8f9eCyIfl
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 11, 2025
“आतंकवाद कुत्ते की पूछ” – सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि “पाकिस्तान वालों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस का ताकत क्या है? हम जब तक आतंकवाद को कुचल नहीं देंगे तब तक किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं होने वाला है। ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस का ताकत को सबने देख लिया है। आतंकवाद कुत्ते की पूछ है, जो कभी भी सीधा होने वाला नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सभी आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं।”
“अलग-अलग जगह वॉर हो रही”
सीएम योगी ने आगे कहा कि “दुनिया में अलग-अलग जगह वॉर हो रहा है। इजरायल डिफेंस के मामले में आत्मनिर्भर है। उसने अपने आसपास के देशों में आतंकवाद पर उसी की भाषा में जवाब दीया है। भारत भी उसी की तरफ आगे बढ़ रहा है।”
“आतंकवाद पर पीएम मोदी की घोषणा”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि आगे से आतंकवाद की कोई भी कार्रवाई युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी। जब तक हम इसे पूरी तरह से कुचल नहीं देते, आतंकवाद की समस्या का समाधान नहीं हो सकता। आतंकवाद को कुचलने के लिए हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिलकर इस अभियान से जुड़ना होगा।”