PM Modi-CM Yogi : उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज दिल्ली में रविवार, 9 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाक़ात की। काफी समय बाद दोनों के बीच यह औपचारिक मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान उत्तर-प्रदेश से जुड़ें कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक, यूपी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और सांगठनिक चुनाव साथ ही प्रदेश में होनी वाली नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई। दोनों के बीच यह चर्चा करीब 1 घंटे तक चली। पीएम मोदी और सीएम योगी की बैठक में कुंभ को लेकर भी बातचीत हुई।
कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
बता दें कि, इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार, 8 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाक़ात की थी। जानकारी के मुताबिक़ सीएम योगी की नड्डा के साथ बैठक में भी इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई थी। दरअसल यूपी कैबिनेट विस्तार में फिलहाल 6 मंत्रियों की जगह खाली है। इसको लेकर यूपी भाजपा और भाजपा हाईकमान के बीच मंथन जारी है। जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। उनको लेकर यूपी भाजपा में चर्चा जारी है।
यूपी बीजेपी अध्यक्ष को लेकर होना है फैसला
उत्तर-प्रदेश में कैबिनेट विस्तार के अलावा यूपी बीजेपी के अध्यक्ष के लिए भी नाम की घोषणा होनी है। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष की रेस में कई नाम शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, बीएल वर्मा, धर्मपाल सिंह, स्वतंत्र देव सिंह इस रेस में शामिल हैं।