CM Yogi In Prayagraj : उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज में सीएम योगी ने भू-माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी है। सीएम योगी ने श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित निषादराज गुह्य की जयंती पर आयोजित समारोह भू-माफियाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ” उत्तर प्रदेश में माफियागिरी नहीं चलेगी।” इसके साथ ही इस मौके पर उन्होंने 579 करोड़ रुपये की 181 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। इस दौरान सीएम योगी ने महाकुंभ की सफलता और प्रयागराज को मिली वैश्विक पहचान के लिए प्रयागराजवासियों को श्रेय दिया।
भू-माफियाओं को सीएम योगी की दो टूक
विरोधियों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि “पिछली सरकारें नहीं चाहती थीं कि पौराणिक शहर को पहचान मिले। प्रयागराज को सभी ने केवल अपना वोट बैंक समझा हुआ था। जब हम इस नगरी में महाकुंभ का आयोजन करने जा रहे थे, तो कुंभ की भूमि को भी वक्फ की भूमि बता दिया? भू माफिया प्रदेश में नहीं रह सकते। प्रदेश में माफियागिरी नहीं चलेगी।”
“महाकुंभ ने बहुत कुछ दे दिया” – सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि “महाकुंभ ने बहुत कुछ दे दिया प्रदेश,देश और सनातन धर्मावलिबंयों को। इतना बड़ा आयोजन केवल राम भक्त ही कर सकते हैं। कहीं भी जाएंगे कि मैं प्रयागराज से आया हूं, लोग सिर-आंखों पर बैठाने का काम करेंगे। इस सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है।
वक्फ पर बोले सीएम योगी
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसी ‘पौराणिक’ जगह को अपनी पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था। वक्फ के नाम पर यहां और अन्य शहरों में भी जमीनों पर कब्जा किया गया है। जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तो वक्फ बोर्ड ने मनमाने ढंग से बयान दिया कि प्रयागराज में कुंभ की भूमि भी वक्फ की भूमि है। क्या यह वक्फ बोर्ड है या ‘भू-माफिया’ बोर्ड है? हमने पहले ही उत्तर प्रदेश से माफियाओं का सफाया कर दिया है। हम प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में इस महत्वपूर्ण अधिनियम को पारित करके वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाई है। आज यह राज्यसभा में भी पारित होगा।”
प्रयागराज को दी 579 करोड़ की सौगात
सीएम योगी ने इस अवसर पर प्रयागराज के 579 करोड़ रुपये की 181 परियोजनाओं की सौगात दी है। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक तथा प्रशस्ति पत्र भी आज प्रदान किया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ” आज यहां पर निषादराज परंपरा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए 580 करोड़ की योजना की सौगात देने आया हूं।”