Kunal Kamra News: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्पणी की है। जिसके बाद यह मामला गहराता जा रहा था। इस टिप्पणी को लेकर कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब पहुंचे। यहां उन्होंने खूब तोड़-फोड़ की। जानकारी के मुताबिक इसी क्लब में एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।
कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज
कुणाल कामरा की वीडियो वायरल होने के बाद शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने पुलिस में उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि कामरा ने हाल ही में खार पश्चिम स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब क्लब में एक लाइव शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की।
एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा ने की टिप्पणी
मुंबई पुलिस ने इस मामले में सोमवार, 24 मार्च को कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। कुणाल कामरा के खिलाफ 353(1)(बी) और 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कथित तौर पर 2 मिनट के वीडियो में राकांपा और शिवसेना का भी मजाक उड़ाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
“शिवसैनिक कुणाल कामरा को उनकी जगह दिखा देगी, वे किराए के कॉमेडियन हैं”
➡️ शिवसेना (शिंदे गुट) की पार्टी के सांसद नरेश म्हास्के ने कहा#kunalkamra @nareshmhaske #jantantra #JTV #BreakingNews #Update pic.twitter.com/SSGzi1d8df
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 24, 2025
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
कुणाल कामरा की अभद्र टिप्पणी के बाद शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने का आरोप है। मुंबई पुलिस ने इन सभी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कर ली है। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि “शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की। यहां कुणाल ने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहकर मजाक उड़ाया। यह वही है जहां ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो शूट किया गया था।”
एकनाथ शिंदे को कामरा ने कहा गद्दार
दरअसल कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक मोडिफाइड गाना के जरिए एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था। कामरा ने यह वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। दरअसल, कामरा ने अपने बयान के जरिए 2022 में एकनाथ शिंदे द्वारा की गई बगावत पर निशाना साधा था।
#BreakingNews | मुंबई- कॉमेडियन कुणाल कामरा के दफ्तर में तोड़फोड़
➡️कुणाल कामरा के अंधेरी के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़
➡️MIDC थाने में कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत दी@kunalkamra88 @mieknathshinde @DGPMaharashtra #kunalkamra #EknathShinde #Shivsena #MaharashtraNew #Trending… pic.twitter.com/GHW65hhaS3
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 24, 2025
राहुल कनाल ने दिया बयान
तोड़फोड़ को लेकर अपने खिलाफ दर्ज FIR पर शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल ने कहा, “यह कानून को हाथ में लेने की बात नहीं है। यह पूरी तरह से आपके आत्मसम्मान की बात है। जब बात बुजुर्गों या देश के सम्मानित नागरिकों की आती है। जब आपके बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, तो आप उस मानसिकता के किसी व्यक्ति को निशाना बनाएंगे। संदेश (कुणाल कामरा के लिए) स्पष्ट है, ‘अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।’ जब भी आप मुंबई में होंगे, आपको शिवसेना शैली में अच्छा सबक मिलेगा।”