Sambhal Violence Case : उत्तर-प्रदेश के संभल हिंसा मामले में एसआईटी ने शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को में पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया है। उनसे एसआईटी टीम और एएसपी और सीओ की मौजूदगी में पूछताछ की जा रही है। कोतवाली में पुलिस वालों की संख्या बढ़ा दी गई है। पुलिस जफ़र अली को जेल भेजने की तैयारी में है।
हिरासत में लिए गए जफर अली
एडवोकेट जफर अली से 24 नवंबर को हुई हिंसा को लेकर थाने में पूछताछ की जा रही है। संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी। जफर अली के भाई एडवोकेट मोहम्मद ताहिर ने दावा किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी और आरआरएफ समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके बाद फ्लैग मार्च भी यहां किया गया है।
जेल भेजने की है तैयारी
जफर अली के भाई के अनुसार जफर अली को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है। दरअसल जफर अली को न्यायिक जांच आयोग में बयान दर्ज कराने जाना है और पुलिस नहीं चाहती है कि जफ़र अली संभल हिंसा मामले में बयान दे पाएं। सुबह 11 बजे जफर अली को पुलिस घर से बुला कर लाई है। हम इंसाफ की लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम इंसाफ की मांग करते रहेंगे।
संभल हिंसा मामले में बड़ी खबर
दरअसल संभल हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग की टीम 2 दिन के लिए संभल आई हुई है। न्यायिक आयोग ने पहले दिन 29 और दूसरे दिन लगभग 15 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। इस मामले में संभल डीएम और SDM का भी बयान दर्ज हुआ था। 124 आरोपियों के खिलाफ कुल 1200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पुलिस ने दाखिल कर दी है। इस हिंसा में 2750 लोगों को आरोपी बनाया गया है।