Sikandar First Review News : सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। भाईजान की फिल्म सिकंदर ईद 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर अभी तक रिलीज़ नहीं किया है। लेकिन इससे पहले ही ‘सिकंदर’ का पहला रिव्यू सामने आ गया है।
सामने आया फिल्म का पहला रिव्यू
‘सिकंदर’ का टीजर देखने के बाद लोग फिल्म को किसी साउथ का रीमेक बता रहे हैं। हालांकि क्रिटिक ने साफ कर दिया है कि एआर मुर्गदॉस की ‘सिकंदर’ एक ओरिजिनल फिल्म है। यह एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं।
साउथ फिल्म का रीमेक है ‘सिकंदर’?
ऑलवेज बॉलीवुड नाम के एक पोर्टल पर सलमान खान की फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया गया है। इसमें लिखा है ‘सिकंदर’ धमाकेदार, इंटेंस और पूरी तरह से थ्रिलिंग है। इसके साथ ही यह फिल्म 100 प्रतिशत ओरिजिनल है। यह साउथ की किसी भी फिल्म की रीमेक नहीं है।
फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। वहीं एआर मुर्गदॉस ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। साउथ स्टार सत्यराज फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज होने वाला है। साथ ही फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।