Gorakhpur News : उत्तर-प्रदेश (Uttar-Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गुलरिहा थाने के सिपाही शिवजी प्रसाद के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। उन्हें एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। शिवजी प्रसाद का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। जिसमें वह राम मंदिर और भगवान कृष्ण को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। मामले की जांच के बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
देवताओं पर सिपाही ने की अभद्र टिप्पणी
दरअसल तीन दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर एक आडियो क्लिप वायरल हुआ था। यह क्लिप 1 मिनट 18 सेकंड का है। इसमें कुछ लोग राम, राम मंदिर और भगवान कृष्ण को लेकर बातचीत कर रहे थे। साथ ही इनमें से एक व्यक्ति देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। जांच के बाद पता लगाए कि यह आवाज मेडिकल कालेज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही शिवजी की है। जैसे-जैसे ऑडियो वायरल हुआ स्थानीय में इसको लेकर नाराजगी बढ़ती गई।
एसएसपी ने किया निलंबित
कई लोगों ने इस आडियो को पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाया। जिसके बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया। इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। अधिकारीयों ने सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन बनाए रखने को कहा है। इस ऑडियों ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।