Corona Cases in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसे लेकर आम लोगों को चिंता सताने लगी है। राजधानी में अब तक 104 कोरोना के मामले सामने आ गए हैं। कोरोना का खतरा धीरे-धीरे दिल्ली वालों के तरफ बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक 11 बजे LG सचिवालय में की जा रही है। इस बैठक में कोरोना को रोकने और अस्पतालों की तैयारियों को लेकर चर्चा हो रही है। बैठक में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, नगर निगम, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए हैं। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी इस बैठक में शामिल हुई हैं।
#BREAKINGNEWS | दिल्ली के LG विनय सक्सेना की आज अहम बैठक
➡️ LG वीके सक्सेना ने स्वास्थ्य विभाग की बुलाई बैठक
➡️ बैठक में बढ़ते कोरोना मामलों पर चर्चा होगी
➡️ सीएम रेखा गुप्ता भी बैठक में हो सकती हैं शामिल#Delhi #LGVinaySaxena #healthdepartment @gupta_rekha #Corona… pic.twitter.com/YtPPoI9YSy
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 27, 2025
कोरोना को लेकर बैठक जारी
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने हाल ही में एडवाइजरी भी जारी की है। सरकार ने लोगों से सतर्क रहने, मास्क पहनने और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं। सरकार ने बुजुर्गों और बीमार लोगों को अधिक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। पिछली लहरों में जो कठिनाइयां सामने आई थीं जैसे अस्पतालों में बेड की कमी, ऑक्सीजन संकट वैसी स्थिति दोबारा न आए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस बैठक में इन्हीं सब को लेकर चर्चा की जा रही है।
दिल्लीवालों में डर का माहौल
कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली के नागरिक में डर का माहौल है। क्योंकि कोरोना ने पिछली बार कोहराम मचा दिया था। लोग अपने घरों में कैद हो गए थे। कई लोगों ने अपनों को भी खो दिया था। इसी वजह से लोगों से सावधानी बरतनें की अपील की जा रही है। सरकार और प्रशासन मिलकर हालात को संभालने में लगे हैं, लेकिन जनता का सहयोग ही इस जंग में सबसे बड़ा हथियार होगा।