Corona Cases In India : भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 276 नए मामले सामने आए हैं। अब भारत में कुल सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 4302 हो गई है। सबसे अधिक कोरोना के केस केरल से सामने आए हैं। यहां से पिछले 24 घंटे में 1373 मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 510 मामले गुजरात में 461 और पश्चिम बंगाल में 432 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली में 457 कोविड-19 संक्रमण दर्ज किए गए हैं।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले
वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली से 457 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अब तक कुल 44 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें से 14 मौतें महाराष्ट्र में हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 मौतें हुई हैं, जिनमें से चार महाराष्ट्र में हुईं।
स्वास्थय मंत्रालय रख रहा बारीकी से नजर
स्वास्थय मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सुत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डा. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में दो और तीन जून को समीक्षा बैठक आयोजित की थी। यह बैठक कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आयोजित की गई थी। एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य और जिला निगरानी इकाइयां इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और गंभीर श्वसन बीमारी पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।