Corona Virus In India: देशभर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रही है। दिल्ली से लेकर केरल कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। इस वक्त देश का सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। राज्य में कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं इस साल अब तक कोरोना के संक्रमित मामले 681 हो गए हैं।
भारत में कोरोना के मामले बढ़े
चीन, सिंगापुर और हांगकांग के बाद अब भारत के कई राज्यों से कोरोना के नए मामलों और मौतों में इजाफा देखा जा रहा है। यह भारत के लिए काफी चिंता का विषय है। WHO मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करने हुए कहा कि “हमें फिलहाल इससे डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना भविष्य में हमार साथ ही रहेगा। हम आने वाले महीनों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखेंगे। हालांकि हमारे पास एक मजबूत प्रणाली है। यही कारण है कि कोरोना के कारण होने वाला संक्रमण बेहद हल्का है।
भारत में 2,710 एक्टिव कोरोना केस
भारत में एक बार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रायल द्वारा 30 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में फिलहाल कोरोना के 2,710 केस एक्टिव हैं। केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले पाए गए हैं। यहां कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्य 1,147 तक पहुंच गई है। इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है, यहां से 84 नए मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है।
कोरोना के नए वैरिएंट आए सामने
कोरोना लगभग भारत के सभी राज्यों में दस्तक दे चुका है। केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में अब तक कोरोना से अब तर 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बार कोरोना के नए वैरिएंट सामने आए है- JN.1, NB.1.8.1, LF.7 यह वैरिएंट देशभर के कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है।
राज्यों के स्वास्थय विभाग ने फिलहाल स्थिति को लेकर राहत भरी सांस ली है। विभाग के मुताबिक, अभी मरीजों में संक्रमण के लक्षण काफी कम है। फिलहाल किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने के लिए कहा है। राज्य सरकार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।