Delhi Covid 19 new cases: कोरोना वायरस एक बार फिर देश में दस्तक दे चुका है। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थय मंत्रालय से लेकर राज्य सरकारों की नजर स्थिति पर बनी हुई है। कई राज्यों ने बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। लोगों से सावधानी बरतनें को कहा गया है।
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले
सोमवार, 26 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं। आंकड़ो के मुताबिक, कोरोना के संक्रमित मामले 1009 तक पहुंच गए हैं। जिसमें से 752 मामलों की पुष्टि हाल ही में हुई है। इसके साथ ही कोरोना से 7 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। महाराष्ट्र में 4, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
दिल्ली से सामने आए 104 केस
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। यहां पर 430 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में 104 केस मिले हैं। भारत में कुल 1009 कोरोना के एक्टिव मामले मिले हैं। फिलहाल अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि से कोई सक्रिय मामला सामने नहीं आया है।
कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के 104 मामले मिले हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज सिंह ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर लोगों से पैनिक ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं लगता की किसी को भी पैनिक होने की जरूरत है। हमारे अस्पताल तैयार हैं, ऑक्सीजन की भी पूरी व्यवस्था है। हम आने वाली किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी भी जारी की गई है।”