IPL 2025 CSK Vs KKR : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए कुछ खास नहीं रहा है। चेन्नई ने केवल एक ही मैच में जीत हासिल की है। अपने पहले मैच में जीत के बाद तो जैसे हार की झड़ी सी लग गई है। सीएसके लगातार अपने पांच मैच हार गई है। केकेर से हार के बाद तो सीएसके नैया तो अब चमत्कार ही बचा सकता है। खुद कैप्टन कूल धोनी भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
केवल 103 रन बना पाई चेन्नई
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कल शाम एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया। जहां केकेआर ने आसानी से 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया। मैच में टॉस केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद सीएसके बल्लेबाजी के लिए उतरी। टीम 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर सिर्फ 103 रन बोर्ड पर लगा पाई। इस छोटे से टारगेट को केकेआर ने बड़ी ही आसानी से 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर चेज कर लिया।
चेन्नई की शर्मनाक हार
यह चेन्नई के लिए बेहद शर्मनाक हार थी। सीएसके के फैंस एक बार फिर निराश होकर लौट गए। ऐसा लग रहा है मानों 5 बार की विजेता रही टिम को किसी की नजर लग गई हौ। रूतूराज गायकवाड़ जो पिछले सीजन से कप्तानी कर रहे थे, वह इस सीजन से बाहर हो चुके हैं। चोट लगने के कारण उन्हें इस सीजन के सभी मैच से बाहर कर दिया गया है। इस हार का कारण खुद कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ मैच में कप्तानी कर रहे एमएस धोनी ने दिया। बता दें कि इस सीजन में धोनी को भी खूब निशाने पर लिया जा रहा है। सीएसके के फैंस टीम की वापसी की दुआएं कर रहे हैं।
धोनी ने बताया हार का कारण
धोनी ने चेन्नई की हार के बाद कहा कि, “हमारे लिए पिछले कुछ मैच ठीक नहीं रहे हैं। हमारे लिए यह सीजन काफी चुनौतीपूर्ण रहा। मुझे लगता है कि हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए। साथ ही विकेट इतने ज्यादा गवां दिए की टीम पर दवाब बढ़ गया। हमारी टीम ने साझेदारी भी नहीं बनाई। हमारे ओपनर्स अच्छे शॉट्स खेलते हैं। लेकिन इस लाइनअप के साथ 60 रन बनाना भी मुश्किल है।” कोलकाता ने चेन्नई को हराकर एक खास रिकॉर्ड बना लिया है। उसने में 100 रनों का लक्ष्य मिलने पर आईपीएल की तीसरी सबसे तेज जीत दर्ज की है।