Panchkula Suicide News: हरियाणा के पंचकूला से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। मामला सामने आने के बाद इलाके में मातम का माहौल है आत्महत्या की यह घटना सेक्टर 27 से सामने आई है।
देहरादून के रहने वाले थे सभी मृतक
एक ही परिवार के 7 लोगों द्वारा आत्महत्या करने की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पीड़ित परिवार के लोग देहरादून का रहने वाला था। सूत्रों के मुताबिक एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने गाड़ी में जहर खाकर अपनी जान दे दी। सभी का शव पंचकूला के सेक्टर 27 स्थित एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी में बंद मिला। जानकारी के मुताबित पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। परिवार पर काफी कर्ज भी था। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पूरे परिवार ने अपनी जान दे दी।
#BREAKINGNEWS | पंचकूला में दिल दहला देने वाली घटना
➡️ एक ही परिवार के 7 लोगों ने खाया जहर
➡️ आर्थिक तंगी, भारी कर्ज से परेशान था परिवार
➡️ पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया#panchkula #Heartbreaking #financialconstraints #Police #BREAKINGNEWS #UPDATE #TREND… pic.twitter.com/Cx4nhB45dV
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 27, 2025
पंचकुला की डीसीपी ने दी जानकारी
डीसीपी पंचकुला हिमाद्रि कौशिक का कहना है, “हमें सूचना मिली कि छह लोगों को ओजस अस्पताल लाया गया है। जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि वे सभी मर चुके हैं। एक अन्य व्यक्ति को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में लाया गया था, उसे भी मृत घोषित कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया, यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। सभी जांच अधिकारी मौके पर हैं। सभी मृतक परिवार के सदस्य हैं।”