Mustafabad News : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद आप मुस्तफाबाद को लेकर जंग छिड़ गई है। भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट ने 40 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी वाली सीट से जीत हासिल की है। चुनाव प्रचार के दौरान मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलने का वादा किया था। जीत के बाद उन्होंने कहा कि “मुस्तफाबाद का नाम बदल शिव विहार या शिव पुरी कर दिया जाएगा।” वहीं अब इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी यूनुस ने इस पर अपनी प्रतिक्रया दी है।
मुस्तफाबाद को लेकर मचा बवाल
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी यूनुस ने कहा कि “जब तक वह जिंदा हैं ऐसा नहीं होने देंगे।” हाल की में मोहन सिंह बिष्ट ने कहा था कि “मुस्तफाबाद में 42 फीसदी नहीं, 58 फीसदी की चलेगी।” इसी पर पलटवार करते हुए हाजी यूनुस ने कहा “यहां पर 42 फीसदी नहीं, इस बार यहां 48.9 फीसदी मुस्लिम हैं। आपको अपनी जानकारी ठीक कर लेनी चाहिए। आपको वोटर लिस्ट देख लेनी चाहिए कि यहां मुस्लिम आबादी कितनी है।” उन्होंने आगे कहा कि “मुस्तफाबाद का नाम तो मुस्तफाबाद ही रहेगा। वह कितना भी चाहें लेकिन नाम नहीं बदल सकते।”
“चूड़ियां नहीं पहनी” – हाजी यूनुस
हाजी यूनुस ने कहा कि “अगर उन्हें मुस्तफाबाद की इतनी ही फ़िक्र थी, तो हाल ही में एमसीडी इलेक्शन से पहले एलजी साहब ने शिव विहार का नाम बदलकर ईस्ट करावल नगर कर दिया था। तब वह शिव विहार का नाम तो बचा नहीं सके, तो मुस्तफाबाद का नाम क्या बदलेंगे। अभी मुस्तफाबाद की अवाम ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। ऐसे किस तरह नाम बदल देंगे।”
“मुस्तफाबाद का नाम नहीं बदलने दूंगा” – हाजी यूनुस
हाजी यूनुस ने एक चैनल से बातचीत का वीडियो एक्स पर शयेर किया है। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि “जब तक मैं जिंदा हूं, मैं मुस्तफाबाद का नाम नहीं बदलने दूंगा”। वीडियो में आगे कहा गया है कि “मैं अपने कट्टर ईमानदार एवं देशभक्त CM अरविंद केजरीवाल जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आखरी सांस तक उनके साथ खड़े रहने का वादा करता हूं। क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो काम किए हैं, वो देश में ही नहीं उनसे देश का नाम विदेश में भी रोशन हुआ है। भाजपा वाले कितना भी षड्यंत्र कर लें, कितनी भी खरीद-फरोख्त कर लें। चाहें जेल में डाल दें हम अपने मुख्यमंत्री के साथ बने रहेंगे।”