Air India Bomb Threat News : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर बम की धमकी से जुड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों के बीच हड़कंप मचा दिया। 21 जून 2025 को बर्मिंघम (यूके) से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI114 को बम की धमकी मिली। धमकी एक कागज पर लिखी थी, जो फ्लाइट के टॉयलेट में मिली। इसके बाद विमान को सऊदी अरब के रियाद में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया, और सुरक्षा जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए होटल में ठहरने और दिल्ली पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था की।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इसके अलावा, 13 जून 2025 को फुकेट (थाईलैंड) से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI379 को भी बम की धमकी मिली, जिसके कारण विमान को फुकेट में ही आपात लैंडिंग करानी पड़ी। जांच में कोई खतरा नहीं पाया गया, और यात्री सुरक्षित रहे। हाल ही में, 24 जनवरी 2024 को दरभंगा से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट को भी बम की धमकी मिली, जिसके बाद IGI हवाई अड्डे पर फुल इमरजेंसी घोषित की गई।
इन घटनाओं ने विमान सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए एक विमान हादसे के बाद DGCA ने सुरक्षा मानकों को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। बार-बार हो रही इन धमकियों, जिनमें ज्यादातर फर्जी साबित हुईं, ने एयरलाइंस और हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच को और कड़ा करने की जरूरत को उजागर किया है।