Delhi assembly monsoon session live: देश की राजधानी दिल्ली की विधानसभा में आज से मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है। जोकि 8 अगस्त तक चलेगा। यह दिल्ली के इतिहास में पहली बार होगा, जब सत्र पूरी तरह ई-विधानसभा के रूप में आयोजित किया जाएगा। कहने का मतलब यह कि विधानसभा सत्र पेपरलेस होगा और सभी फाइलें ई-फॉर्मेट में पेश की जाएंगी। क्योंकि यह राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) के माध्यम से संचालित होगा, और 100% सौर ऊर्जा पर चलेगा, जो इसे देश में पहली ऐसी विधानसभा बनाता है।
दिल्ली विधानसभा में आज पहली रिपोर्ट में राज्य की वित्तीय स्थिति, सरकारी खर्चों, और वित्तीय प्रबंधन की समीक्षा की गई है। वहीं, दूसरी रिपोर्ट 31 मार्च 2023 को समाप्त हुए वर्ष के लिए निर्माण श्रमिकों के लिए लागू योजनाओं और उनके कल्याण के लिए किए गए प्रयासों की जांच करती है। सीएम द्वारा इन रिपोर्ट को पेश करने के साथ ही सत्र में इन पर चर्चा होने की संभावना है
विपक्ष ने की घेरने की तैयारी
सरकार द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर विपक्षी दल, खासकर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर सकते हैं। तो वहीं विपक्ष की ओर इस सत्र के दौरान झुग्गी तोड़ने जैसे मुद्दों पर भी सरकार पर सवाल उठाए जाने की संभावना है।
8 अगस्त तक चलेगा सत्र
राष्ट्रीय राजधानी में इस बार का विधानसभा सत्र 4 अगस्त से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगा। इस बार के विधानसभा सत्र में शिक्षा से जुड़ा नया बिल लाया जाएगा। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ”दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस तय करने और उसे नियंत्रित करने में पारदर्शिता) विधेयक, 2025 विधानसभा की अनुमति से पेश करेंगे।
शराब नीति को लेकर हुए थे खुलासे
विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बताया है कि कार्यक्रम के मुताबिक विधानसभा की बैठकें 4 से लेकर 8 अगस्त तक तय की गई हैं। हालांकि, जरूरत के मुताबिक सत्र की अवधि में विस्तार भी किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में स्वास्थ्य सेवाओं और शराब नीति को लेकर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए थे।















