Delhi Assembly Session News: दिल्ली में नई सरकार (Delhi Goverment) के बनने के बाद सोमवार, 24 फरवरी को सुबह 11 बजे से विधानसभा का सत्र शुरू हुआ। यह सत्र 27 फरवरी तक चलने वाला है। शपथ के पहले दिन सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) समेत सभी 70 विधायकों ने विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। सभी विधायकों को प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) शपथ दिलाई।
2 बजे तक दिल्ली विधानसभा हुई स्थगित
फिलहाल दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhansabha Session) की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस बीच सभी विधायक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दफ्तर में उनसे मुलाक़ात करने पहुंचे। विपक्ष महिलाओं को 2500 देने की योजना को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करना चाहता था। इस मुलाक़ात के दौरान नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन में नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi) से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया।
रेखा गुप्ता ने संस्कृत में ली शपथ
दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने संस्कृत में शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा “दिल्ली के प्रति समर्पण का संकल्प! आज दिल्ली विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। शालीमार बाग मेरी कर्मभूमि है, लेकिन दिल्ली का हर नागरिक मेरा परिवार है। पूरे प्रदेश के विकास और जनसेवा के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
विधानसभा स्पीकर का होगा चुनाव
गौरतलब हो कि दिल्ली विधानसभा सत्र में आज 2 बजे विधानसभा स्पीकर का चुनाव कराया जाएगा। इसके बाद मंगलवार, 25 फरवरी को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का अभिभाषण होगा। अभिभाषण के बाद विधानसभा के पटल पर सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके बाद एलजी के अभिभाषण पर सीएम रेखा गुप्ता धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगी। सत्र के अंतिम दिन 27 फरवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।