Delhi CAG Report : दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla Clinic) की हालातों पर CAG रिपोर्ट ने सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट में स्वस्थ्य विभाग में खामियों के बारे में जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दवाओं को शौचालय और सीढ़ियों पर रखा गया, वेंटिलेशन की भी व्यवस्था नहीं है, कई दवाएं महीनों तक उपलब्ध नहीं रहीं, आयुष डिस्पेंसरियों का भी बुरा हाल है।
मोहल्ला क्लीनिकों पर बड़ा खुलासा
CAG रिपोर्ट में आप सरकार के कार्यकाल के दौरान संचालित मोहल्ला क्लीनिकों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली का दवा भंडार बेसमेंट में है। इस बेसमेंट में एयर कंडीशन व वेंटिलेशन की व्यवस्था भी नहीं है। साथ ही दवाओं का बॉक्स जमीन पर, शौचालय परिसर व सीढ़ियों पर रखें हुए पाए गए हैं।
इसी के साथ रिपोर्ट में कहा गया है कि , 2022 से अप्रैल, 2023 के बीच उत्तर पूर्वी जिले के दवा स्टोर में दवाइयां मौजूद नहीं थी। इस दौरान 26 आवश्यक दवाएं भी स्टोर पर उपलब्ध नहीं थी। वहीं डिस्पेंसरियों में भी 37 प्रतिशत दवाएं नहीं थीं। रिपोर्ट में मोहल्ला क्लीनिकों की निगरानी में भी लापरवाही की बात कही गई है। 2023 के बीच 218 मोहल्ला क्लीनिकों के 11,191 निरीक्षण हो जाने चाहिए थे, जबकि महज 175 निरीक्षण हुए हैं।
करोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल
2007 से 2015 के बीच 5 अस्पताल बनाने के लिए 6.48 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी थी। आदमी पार्टी सरकार ने 6 से 15 साल में कोई भी अस्पताल नहीं बनाया। दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। रिपोर्ट में करोना काल के जरूरी सुविधाओं की भारी कमी का भी जिक्र किया गया है।