Delhi News : दिल्ली में भाजपा सरकार ने एक हैरान कर देने वाला फैसला लिया है। भाजपा के इस फैसले से आम आदमी पार्टी की मुसीबत बढ़ा दी है। दरअसल सीएम रेखा ने आम आदमी पार्टी सरकार में कराए गए बड़े निर्माण कार्यों की जांच कराने का फैसला लिया है। 20 करोड़ से अधिक राशि वाले उन सभी निर्माण कार्यों की जांच होगी, जो आप सरकार के दौरान हुए हैं।
इस जांच में देखा जाएगा कि परियोजनाओं में देरी के लिए जिम्मेदार कौन है और उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई थी या नहीं।
इन कार्यों की जांच जारी
- शीशमहल के पुनर्निर्माण
- स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण
- दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक
- शराब पॉलिसी
इन कार्यों की होगी जांच
- लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से कराए गए विकास कार्य
- लोक निर्माण विभाग के पास राजधानी की सड़कों को बनाने से लेकर उनके रखरखाव
- सरकारी इमारतों के निर्माण और उनके रखरखाव
- नालों की सफाई की जिम्मेदारी
गौरतलब हो कि, लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह साफ़ कर दिया है कि योजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और साथ ही किसी भी तरीके के भ्रष्टाचार की जानकारी मिली, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी के मुताबिक उन्होंने कुछ दिन पहले ही उन सभी योजनाओं के बारे में जानकारी मांगी है जो पिछले 10 वर्षों के दौरान पूरी हुई हैं और उनकी लागत बढ़ी है।