Ayushman Yojana News : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार, 10 अप्रेल को दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) की शुरुआत हुई। साथ ही इस मौके पर PM-ABHIM के लिए भी एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। यह कार्यक्रम विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था। इस दौरान पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इस योजना के तहत अब से दिल्ली में नागरिक सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) को लागू करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार के बीच 5 अप्रैल को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
दिल्ली में आयुष्मान कार्ड वितरित करने पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा “दिल्ली के हेल्थ सेक्टर से जुड़ा एक क्रांतिकारी कदम! डबल इंजन सरकार का यह मिशन यहां के मेरे लाखों भाई-बहनों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है। मुझे बहुत खुशी है कि दिल्लीवासी भी अब आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज करा पाएंगे।”
दिल्ली के हेल्थ सेक्टर से जुड़ा एक क्रांतिकारी कदम! डबल इंजन सरकार का यह मिशन यहां के मेरे लाखों भाई-बहनों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है। मुझे बहुत खुशी है कि दिल्लीवासी भी अब आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज करा पाएंगे। https://t.co/8QjzdBqcNe
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2025
रेखा गुप्ता ने किया पीएम मोदी का किया धन्यवाद
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी का धन्यवाद दिया। रेखा गुप्ता ने लिखा “आज दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीके संकल्प को साकार करते हुए, दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) को लागू किया है और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्ड के वितरण की शुरुआत की है। इस महत्त्वपूर्ण पहल के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का कोटि-कोटि आभार। यह कदम #viksitbharat की दिशा में एक ठोस प्रयास है।”
आयुष्मान योजना के लाभ
आयुष्मान योजना दिल्ली में एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत दिल्ली के 36 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा, जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
- स्वास्थ्य बीमा कवर: 10 लाख रुपये प्रति वर्ष प्रति परिवार
- अतिरिक्त बीमा: 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए 5 लाख रुपये
- लाभार्थी: दिल्ली के 36 लाख से अधिक लोग
- कार्ड वितरण: आयुष्मान कार्ड का वितरण शुरू, जिससे लाभार्थी देश भर के 30 हजार से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में इसका लाभ उठा सकते हैं
इस योजना का उद्देश्य दिल्ली के निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करना है। आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।