Delhi Vidhansabha Election 2025 : दिल्ली में चुनावी जंग और भी दिलचस्प होती जा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में अब योगी (CM Yogi) की एंट्री भो हो चुकी है। जो सनातन के सबसे बड़े प्रचारकों में से एक हैं। सीएम योगी ने चुनावी मैदान में उतरते ही दिल्ली में अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है। सीएम योगी के इस चुनावी अभियान को “धमयुद्ध” का नाम दिया जा रहा है। योगी ने दिल्ली में मुद्दे गिनाते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा। सीएम योगी के मंच पर आने से पहले यहां उनका मशहूर नारा पंहुचा “बटेंगे तो कटेंगे।” इसी नारे के साथ सीएम योगी ने दिल्ली में धर्मयुद्ध का शंखनाद किया।
दिल्ली में ओवैसी Vs योगी
दिल्ली में एक तरफ सीएम योगी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा, तो वहीं दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली चुनाव प्रचार में एंट्री ली। मैदान में उतरते ही असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंनेअरविंद केजरीवाल और PM मोदी पर हमला करते हुए उन्हें एक ही सिक्के के दो पहलू बताया।ओवैसी ने दोनों नेताओं की विचारधारा पर सवाल उठाए।
सीएम योगी को केजरीवाल का चैलेंज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कल आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई। एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं?”
“वे काम नहीं करना चाहते” – सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के पापों की कीमत मथुरा, वृंदावन के भक्तों और संतों को चुकानी पड़ रही है, जहां मां गंगा गंदे नाले में तब्दील हो जाती हैं। जब भी नमामि गंगे परियोजना के तहत मां यमुना के स्वच्छता की बात आई, अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने सहयोग नहीं किया… वे काम नहीं करना चाहते हैं, उनका एकमात्र काम सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर ट्वीट करना और प्रेस के माध्यम से भ्रामक बयान देना है। झूठ का ATM बनने में जो समय वे बर्बाद करते हैं, अगर उस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों के बारे में सोचा होता, तो 10 साल में दिल्ली का कायाकल्प हो गया होता।”
ओवैसी का भाजपा-केजरीवाल पर निशाना
वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने गुरुवार (23 जनवरी) को दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान कहा आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी दोनों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। मोदी और केजरीवाल भाई जैसे हैं और दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। एक आरएसएस से हैं और दूसरा उसकी संस्थाओं से आया है।” ओवैसी ने शाहीन बाग में पैदल मार्च किया और जनता से अपील की कि वे 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) के चुनाव चिह्न पतंग का बटन दबाएं।