Delhi Election 2025 News : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) को अब ज्यादा समय बाकी नहीं है। चुनावों को देखते हुए भाजपा ने आज अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया। अपने संकल्प पत्र पार्ट : 2 के जरिए भाजपा ने युवाओं, छात्रों, आर्थिक रूप से गरीब वर्ग, अनुसूचित जाति पर फोकस किया। वहीं संकल्प पत्र के पहले पार्ट में महिलाओं व बुजुर्गों को साधने का प्रयास किया गया था।
भाजपा पर केजरीवाल का निशाना
अब इसको लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को घेरते हुए एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “जारी किए गए अपने दो संकल्प पत्रों में बीजेपी ने कबूल किया है और सीधे एलान कर दिया है कि वे दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा बंद कर देंगे।”
“फ्री शिक्षा को बंद कर देंगे” – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने हुए कहा “18 लाख बच्चों के लिए शानदार शिक्षा का इंतजाम किया। अगर BJP लोग आ गए तो मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे। आज के संकल्प में ये लिख रहे हैं कि दिल्ली के स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा को बंद कर देंगे। इसमें लिखा है सरकारी संस्थाओं में दिल्ली के जरूरत मंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। स्कूलों में सभी को मुफ्त शिक्षा मिल रही है। इसका मतलब ये सबकी मुफ्त शिक्षा बंद करके जरूरतमंदो को देंगे मतलब लोग अब नेताओं के घर के चक्कर काटेंगे कि मेरा करा दो।”
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने जनवरी में कर दिया था। विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं मतगणना 8 फरवरी को होगी।