Delhi Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया है। दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी 2025 को एक साथ चुनाव होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही दिल्ली की राजनीति भी गर्मा गई है। आप और भाजपा में पहले से ही पोस्टर वॉर और जुबानी तकरार जारी है। दोनों पार्टियां दिल्ली की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं।
#Breakingnews | दिल्ली
➡️ सीएम आतिशी का बीजेपी पर बड़ा हमला
➡️ ‘CM आवास से बेदखल करने पर साधा निशाना’
➡️ ‘दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहूंगी’@AamAadmiParty @AtishiAAP #ArvindKejriwal #DelhiElection2025 #jantantratv #breakingnews pic.twitter.com/0nmS27TTQ1
— Jantantra Tv (@JantantraTv) January 7, 2025
सीएम आतिशी का भाजपा पर आरोप
चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगा दिया है। सीएम आतिशी ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने तीन महीने में दूसरी बार उन्हें सीएम आवास से बाहर निकालने की कोशिश की। आतिशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा ” सरकार ने लेटर भेजकर अलॉटमेंट कैंसिल किया और चुनी हुई सरकार की मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास छीन लिया गया।”
“हमारा काम नहीं रुकेगा “- आतिशी
आतिशी ने कहा कि ” तीन महीने पहले भी केंद्र सरकार ने यही किया था। जब मैं सीएम बनी तो मेरा सामान सीएम आवास से बाहर फेंक दिया गया था। भाजपा को ऐसा लगता है कि “हमें गाली देने, घर छीनने से, मेरे परिवार के बारे में नीचले स्तर की बात करने से हमारे काम रूक जायेगा। लेकिन दिल्लीवालों के लिए हमारा काम किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगा।”
“आपके घर आकर रहूंगी” – आतिशी
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि “अगर जरूरत पड़ी तो मैं आपके घर आऊंगी, आपके आपके घर आकर रहूंगी और दिल्ली वालों के लिए काम करूंगी।”