Swati Maliwal On Arvind Kejriwal : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। राजधानी में भाजपा को बहुमत से जीत हासिल हुई है, वहीं आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। उनके इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई है।
“घमंड ज्यादा देर नहीं टिकता” – स्वाति मालीवाल
दिल्ली चुनाव में AAP की करारी हार के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि,, “घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता। रावण का भी घमंड चूर चूर हो गया था, ये तो अरविंद केजरीवाल है। आज दिल्ली पूरी तरह कूड़ादान बन गई है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, लोगों को पानी नहीं मिल रहा। वायु प्रदूषण चरम पर है। यमुना साफ नहीं हुई। लोगों ने इन मुद्दों से त्रस्त होकर ये जनादेश दिया है।”
हार पर बोली स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि, “इतिहास देखें तो – अगर किसी महिला के साथ कुछ गलत होता है, तो भगवान ने ऐसा करने वालों को सजा दी है। जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और सड़कों की हालत जैसे मुद्दों के कारण ही अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट हार गए हैं। वे (आप) सोचते हैं कि वे झूठ बोल सकते हैं और लोग उन पर विश्वास करेंगे। लोगों को जो कहना चाहिए वह करना चाहिए लेकिन हमारा (आप) नेतृत्व यह भूल गया और जो वे कहते थे उससे भटक गए। मैं भाजपा को बधाई देती हूं। लोगों ने आशा के साथ उन्हें वोट दिया है – और उन्हें इसे पूरा करने के लिए काम करना चाहिए।”
“केजरीवाल गुस्से में होंगे” – स्वाति मालीवाल
इस बीच स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि “अरविंद केजरीवाल को गुस्सा बहुत आता है, वह इस वक्त मंथन के मूड में नहीं होंगे। उन्हें जब गुस्सा आता है, तो वह चीजें तोड़ते-फोड़ते हैं, गंदी-गंदी गालियां देते हैं। केजरीवाल को अपना गुस्सा छोड़कर हार पर मंथन करना चाहिए, लेकिन इस वक्त वह मंथन के मूड में नहीं होंगे। मुझे पता है वह इस वक्त गुस्से में ही होंगे। मेरे ऊपर हमला भी उनके गुस्से का नतीजा था।”