Milkipur Chunav Result 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा को बहुमत के साथ जीत हासिल हुई है। इसी के साथ भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या में मिली हार का बदला भी ले लिया है। राम मंदिर निर्माण के बाद भाजपा के नेता को उम्मीद नहीं थी, कि अयोध्या और चित्रकूट जैसी लोकसभा सीट से भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा। लेकिन नतीजों ने हर किसी को हैरान कर दिया।
मिल्कीपुर में भाजपा को मिली जीत
लेकिन अब मिल्कीपुर में जीत के बाद भाजपा में ख़ुशी का माहौल छा गया है। लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए। इन उपचुनावों की जिम्मेदारी खुद सीएम योगी ने उठाया थी। बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की और यही नहीं कुंदरकी विधानसभा पर 30 साल बाद वापसी की थी।
चंद्रभान पासवान ने अयोध्या हार का लिया बदला
बता दें कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने चंद्रभान पासवान को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं समाजवादी पार्टी से इस सीट पर पहले ही सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को यहां से प्रत्याशी घोषित किया था। अवदेश प्रसाद का इस सीट पर हमेशा से दबदबा रहा है। हालांकि भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने इस सीट पर जीत हासिल की।
सीएम योगी ने जमकर किया था प्रचार
इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए किसी भी पार्टी ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी। सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया था। वहीं समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव, डिंपल यादव समेत कई तमाम बड़े नेताओं ने अजीत प्रसाद के समर्थन में प्रचार किया था। लेकिन अंत में जीत भाजपा की हुई।