Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर बेखौफ फायरिंग की गई। दिल्ली के ज्योति नगर (Jyotinagar) में आपसी रंजिश में 2 गुटों के बीच जमकर गोयलीबारी की गई। इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे में 5 लोग हुए घायल
दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 3 मार्च को लगभग 9 बजे पुलिस को ज्योति नगर में फायरिंग की घटना की सूचना मिली। उन्हें फ़ोन कर एक व्यक्ति ने बताया कि उनके बेटे को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी है। जिसके बाद पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि 2 गुटों के बीच फायरिंग हुई थी जिसमें 5 व्यक्ति घायल हो गए थे।
2 गुटों के बीच अंधाधुंध गोलीबारी
बता दें कि, सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। इसके बाद अपराध टीम और एफएसएल टीम जांच-पड़ताल के लिए अपराध स्थल पर बुलाया गया। घटनास्थल से टीम को कुछ खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस थाना ज्योति नगर में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि, दिल्ली में बदमाशों से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। यहां पुलिस के एक कांस्टेबल से बंदूक के दम पर बदमाशों ने बाइक लूट ली थी। यह घटना 26 फरवरी को उस समय हुई थी, जब कांस्टेबल दिनेश और संदीप आउटर रिंग रोड पर मोटरसाइकिल पर गश्त कर रहे थे।