Waqf Amendment Bill News : वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। अमानतुल्लाह खान ने याचिका दायर कर संशोधन को असंवैधानिक करार देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। साथ ही उन्होंने याचिका में कानून लागू करने पर रोक की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अमानतुल्लाह खान
अमानतुल्लाह खान ने वक्फ पर बात करते हुए कहा कि “यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता को कम करता है। मनमाने कार्यकारी हस्तक्षेप को सक्षम बनाता है। इसके साथ ही यह अपने धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों का प्रबंधन करने के अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करता है।
ओवैसी ने बिल को बताया अवैध
गोरतलब हो कि, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार, 4 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ याचिका दायर कर दी है। उन्होंने याचिका में कहा कि यह बिल संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है। हम्मद जावेद की याचिका में आरोप लगाया गया है कि विधेयक में वक्फ संपत्तियों और उनके प्रबंधन पर ‘मनमाने प्रतिबंध’ लगाने के प्रावधान किए गए हैं।