Delhi Mohalla Clinics News : दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा सत्ता में आ गई है। दिल्ली में भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापस आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा दिल्ली में जल्द बदलाव करने वाली है। वहीं दिल्ली में बीजेपी मोहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir) में भी बदल सकती है।
मोहल्ला क्लीनिक का बदलेगा नाम
दरअसल केंद्र सरकार जल्द दिल्ली सरकार से मोहल्ला क्लीनिक की रिपोर्ट मांगने वाली है। भाजपा यह जांच करने वाली है कि “इन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जा सकता है। इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक में हो रही स्वास्थ्य सेवाओं और भ्रष्टाचार के आरोपों की भी जांच की जाएगी।
आयुष्मान योजना दिल्ली में होगी लागू
दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने दिल्ली में कथित फर्जी डायग्नोस्टिक टेस्ट के मामले में CBI जांच के आदेश दिए थे। आरोप था कि ये टेस्ट निजी लैब्स को फायदा पहुंचाने के लिए किए गए थे। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना का लागू नहीं किया था। अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद ये योजना यहां भी लागू की जाएगी। दिल्ली के लिए चुनावी घोषणापत्र में BJP ने आयुष्मान योजना लागू करने का वादा किया था।