Modi-Trump Friendship : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन, डी.सी. से अपना 2 दिवसीय अमेरिका दौरा संपन्न करके नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत हुई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ख़ास तोहफ़ा भी दिया है। ट्रंप ने पीएम मोदी को एक कॉफी टेबल बुक ‘ऑवर जर्नी टुगेदर’ गिफ्ट की।
ट्रंप का पीएम मोदी को तोहफा
बुक ‘ऑवर जर्नी टुगेदर’ पर राष्ट्रपति ट्रंप का हस्ताक्षर है। इस किताब पर एक ख़ास सन्देश भी लिखा गया है ‘मिस्टर प्राइम मिनिस्टर आप ग्रेट हैं।’ 320 पन्नों की इस किताब में ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रमों की कुछ ख़ास पल एकत्रित किए गए हैं। इस दौरान दोनों नेताओं की दोस्ती चरम पर थी। हर कोई इनकी दोस्ती की चर्चा कर रहा था। दोनों कुलकार एक-दूसरे का साथ देते हुए भी नजर आए थे। ‘हाउडी मोदी’ साल 2019 में ह्यूस्टन के फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित हुई। इस दौरान भारतीय-अमेरिकी 50 हजार से ज्यादा संख्या में शामिल हुए थे। वहीं ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन फरवरी 2020 में अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था। ‘ऑवर जर्नी टुगेदर’ मेजन और फ्लिपकार्ट इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 6000 रुपये है। ट्रंप स्टोर पर 100 डॉलर इसका दाम रखा गया है।
अमेरिका-भारत के बीच विशेष संबंध
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ” मैं व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं। हम यहां और भारत में भी काफी समय बिताते हैं। हमने 5 साल पहले आपके खूबसूरत देश की यात्रा की थी। यह एक अविश्वसनीय समय था। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष बंधन है। आज, प्रधानमंत्री और मैं संबंधों को और मजबूत करने के लिए रूपरेखा की घोषणा कर रहे हैं…”
तहव्वुर राणा को वापस करेंगे ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा,”मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक (तहव्वुर राणा) और दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, ताकि उसे भारत में न्याय का सामना करना पड़े। वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है।”
पीएम मोदी ने अमेरिका का जताया आभार
अमेरिका की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने “सबसे पहले मैं अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए आभार व्यक्त करता हूं। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है और उसे जीवंत बनाया है। जिस उत्साह से उनके पहले कार्यकाल के दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, वही उत्साह, वही ऊर्जा मैंने आज भी महसूस किया। आज की चर्चाओं में उनके पहले कार्यकाल में हमारे उपलब्धियों का संतोष और गहरे आपसी विश्वास का सेतु था और नए लक्ष्य हासिल करने का संकल्प भी था। भारत और अमेरिका का सहयोग एक बेहतर विश्व को शेप कर सकता है।”
गौरतलब हो कि पीएम मोदी अपनी अमेरिका की यात्रा खत्म कर वापस भारत के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है।