नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से दाखिल हुए बांग्लादेशी घुसपैठियों पर दिल्ली पुलिस का एक्शन तेज होता जा रहा है। बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ जारी दिल्ली पुलिस के अभियान को बड़ी कामयाबी मिल रही है। पुलिस मे इस मामले में 38 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया है।
38 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट इकाई ने एक विशेष अभियान के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 28 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए कई घुसपैठिए दिल्ली में रहने से पहले हरियाणा के नूंह में रहकर काम कर रहे थे। इसके बाद वह दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करने लगे। पुलिस के अनुसार यह सभी काफी समय से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। इनके पास के वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं।
दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के तहत की गई। पुलिस ने दिल्ली के कई अलग-अलग इलाके में छापेमारी की और बांग्लादेशी घुसपैठियों के हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान और उनके ठिकानों की जांच जारी है। पकड़े गए 38 बांग्लादेशियों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई
दिल्ली में काफी समय से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त, देवेश चंद्र श्रीवास्तव कही कि “पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया में तेजी आई है। पिछले 6 महीने में दिल्ली में लगभग 700 अवैध प्रवासियों को बांग्लादेश वापस भेजा गया है।” सीमा सुरक्षा बल के आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में दिल्ली सभी राज्यों में सबसे ऊपर है। अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई तेज हो गई है।