Melissa Hortman Murder News : अमेरिका के मिनेसोटा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां डेमोक्रेटिक स्टेट रिप्रेजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम ब्रुकलिन पार्क इलाके में उनके घर पर ही दिया गया। पुलिस शनिवार, 14 जून की दोपहर को करीब 1 बजे जांच के लिए उनके घर पहुंची, उसी दौरान वहां से एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की वर्दी में घर से बाहर निकलते हुए नजर आया।
वहीं दूसरी घटना को अमेरिका के चैम्पलिन इलाके में हुई। यहां डेमोक्रेटिक स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी येवेट पर गोलीबारी कर दी गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी सर्जरी कराई गई। डॉक्टरों ने बताया “दोनों फिलहाल खतरे से बाहर हैं। यह हमला शनिवार सुबह करीब 11:30 पर हुआ।”
पुलिस ने दी हत्या की जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि “संदिग्ध की कार से एक लिस्ट बरामद हुई है, जिसमें मेलिसा और हॉफमैन समेत कई अन्य सांसदों के नाम दर्ज हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि यह हमलावर एक योजना के तहत नेताओं को निशाना बना रहा है। लिस्ट में जिन लोगों के नाम शामिल है, उन सभी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
शूटर ने रूममेट को भेजा था मैसेज
मिनेसोटा शूटिंग के संदिग्ध ने सुबह 6 बजे अपने रूममेट को मैसेज भेजा था। उसने मैसेज में लिखा था कि “मैंने कई गलत फैसले लिए हैं। मैं नहीं चाहता हूं कि तुम इसमें फंस जाओं, लेकिन ऐसा हो सकता है कि मैं जल्दी मन जाऊं।”
पुलिस ने जारी की चेतावनी
संदिग्ध पुलिस अधिकारी जैसा वर्दी पहने हुए था। उसके पास एक टेजर, बैज और जैकेट भी थी। वह जिस कार से आया था उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। लेकिन हमलावर मौके से फरार है। ब्रुकलिन पार्क और चैम्पलिन में लोगों को घरों के भीतर ही रहने को कहा गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि कोई अकेला व्यक्ति पुलिस की वर्दी में दरवाजा खटखटाए, तो तुरंत 911 पर कॉल करें और दरवाजा न खोलें।”