Deoghar Accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं कई यात्री घायल हैं। हंसडीहा सड़क मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के निकट बस और ट्रक में टक्कर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का काम जारी है।
सदर SDO रवि कुमार ने बताया कि सुबह 4-5 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण वह असंतुलित हो गई और ईंट से टकरा गई जिसके कारण यह हादसा हुआ।
सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट किया
सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है कि ‘मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।’
मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 29, 2025
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है.”
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की…— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2025
देवघर जल चढ़ाने जा रहे थे कांवरिए
यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ रहे थे। इस भीषण टक्कर ने इलाके में हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर की झपकी के कारण हुआ है।