Dipika Kakar Liver Cancer : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर डायग्नोज से जूझ रही है। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर किया है। उनके लिवर में टेनिस बॉल की साइज का ट्यूमर पाया गया है। दीपिका कक्कड़ के स्टेज 2 लिवर कैंसर के बारे में पता चलते ही उनके परिवार, फैंस और दोस्त को काफी चिंता सताने लगी है। गौहर खान, राजीव अदातिया, मेघा धाड़े सहित टीवी के तमाम सेलेब्स ने दीपिका कक्कड़ की सलामती की दुआ मांगी है।
View this post on Instagram
दोस्तों में मांगी दीपिका कक्कड़ के लिए दुआ
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विनर और दीपिका के दोस्त ने लिखा कि “दीपिका मजबूत रहो…हम सभी की प्रार्थनाएं आपके साथ है। हमें यकीन है कि आप इसे हरा देंगी। आप उम्मीद मत खोना।” राजीव अदातिया ने भी दीपिका कक्कड़ के लिए लिखा “हमेशा तुम्हारे साथ दीपिका! तुम एक मजबूत लड़की और फाइटर हो! तुम ठीक हो जाओगी। मैं तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार और स्ट्रेंथ भेज रहा हूं।” वहीं दीपिका की ससुराल सिमर का की को-एक्ट्रेस अविका गोर ने कहा कि “”आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं, दी”
पोस्ट कर दी बीमारी की जानकारी
दीपिका कक्कड़ ने अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए लिखा कि “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ सप्ताह हमारे लिए काफी कठिन रहे हैं। मेरे पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण अस्पताल जाना और फिर यह पता लगाना कि यह लीवर में एक टेनिस बॉल आकार का ट्यूमर है और फिर यह पता लगाना कि ट्यूमर दूसरे चरण का घातक (कैंसर) है। यह सबसे कठिन समय में से एक रहा है जिसे हमने देखा है, अनुभव किया है! मैं इसका सामना करने और मजबूती से आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से सकारात्मक और दृढ़ हूं, इंशाअल्लाह! मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है और आप सभी की ओर से मिल रहे प्यार और प्रार्थनाओं के साथ मैं इससे भी पार पा लूंगा! इंशा अल्लाह दुआ में याद! ढेर सारा प्यार।”