जाने-माने रेसलर संग्राम सिंह और फेमस एक्ट्रेस पायल रोहतगी के रिश्तों में दरार की खबरें इसलिए अनुमान लगाई जा रही हैं क्योंकि पायल ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट डाला जिसने जनता को आश्चर्यचकित कर दिया। पहले आपको बता दें कि संग्राम और पायल की शादी 9 जुलाई 2022 को हुई थी। दोनों एक दुसरे को काफी समय से जानते थे और रिलेशनशिप में थे फिर दोनों ने एक दूसरे के साथ अगले 7 जन्मों तक का रिश्ता निभाने का सोचा। हांलाकि ये शादी का इसी जन्म में टिकना मुशकिल लग रहा है। ऐसा सब कुछ इसलिए क्योंकि पायल ने बहुत बड़ा फैसला लिया है।
पायल का सोशल मीडिया पोस्ट
पायल ने सोशल मीडिया पर रेजिग्नेशन लेटर की फोटो शेयर कर संग्राम की कंपनी से इस्तीफा देनी की अनाउंसमेंट जारी की है। वो संग्राम सिंह की कंपनी में निदेशक के तौर पर काम कर रहीं थी। लेकिन पर्सनल अर्थात व्यक्तिगत कारणों की वजह से उन्होंने संग्राम सिंह चैरिटेबल फंड में निदेशक के स्तर को छोड़ा। पायल ने इस पोस्ट के कैपशन में लिखा “कभी कभी शांति दूरी की तरह दिखती है।” पायल के इस बड़े फैसले के बाद संग्राम और पायल के तलाक की अफवाहें अब पेट्रोल वाली आग की तरह फैल रही हैं जैसे कहा जा रहा कि दोनों के रिश्तों में तनाव के चलते पायल ने ये कदम उठाया है। ऑफिशियली पायल या संग्राम ने उनके तलाक की पुष्टि नहीं की है।