Trump-Zelensky Clash : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से शुक्रवार, 28 फरवरी को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने व्हाइट हाउस (White House) में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच ओवल ऑफिस में तीखी बहस देखने को मिली। इस बहस के बाद अब रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता मुश्किल में पड़ता दिखाई दे रहा है।
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस
इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को रूस के साथ युद्धविराम पर कॉम्प्रोमाइज करने की बात कही। ट्रंप ने कहा कि “रूस के साथ हमारी अच्छी चर्चा हुई है।” हालांकि जेलेंस्की को ट्रंप की यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। इस साथ ही “उन्होंने युद्धविराम का विरोध किया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई समझौता नहीं करेंगे।” इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक को पूरी दुनिया ने देखा।
“हमें युद्ध विराम की जरूरत नहीं” – जेलेंस्की
जेलेंस्की ने कहा कि “हमें सिर्फ युद्ध विराम की जरूरत नहीं है। हमने पहले भी ऐसा किया है। लेकिन पुतिन इसका 25 बार उल्लंघन कर चुके हैं। जिसमें आपके राष्ट्रपति काल के दौरान भी ये हुआ है।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। इसी के साथ जेलेंस्की ने वेंस से यूक्रेन आने की भी बात कही। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, “अभी आपके पास कार्ड नहीं हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं।”
“We had a very meaningful meeting in the White House today. Much was learned that could never be understood without conversation under such fire and pressure. It’s amazing what comes out through emotion, and I have determined that President Zelenskyy is not ready for Peace if… pic.twitter.com/CtnqXBNcW3
— President Donald J. Trump (@POTUS) February 28, 2025
यूरोपीय नेताओं ने दिया जेलेंस्की का साथ
वहीं अब व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद यूरोपीय नेताओं ने ज़ेलेंस्की के प्रति समर्थन जताया है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ज़ेलेंस्की का समर्थन करते हुए कहा “रूस आक्रांता है, और यूक्रेन पीड़ित है। यूक्रेन अपनी गरिमा, स्वतंत्रता, अपने बच्चों और यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहा है।” वहीं जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने कहा कि “यूक्रेन जर्मनी और यूरोप पर भरोसा कर सकता है।”
➡️ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस,
➡️US राष्ट्रपति बोले- आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे#DonaldTrump #Zelensky | Zelensky | Putin | Trump #Jantantratv pic.twitter.com/5gXB10PUHt
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 1, 2025
इटली PM मेलोनी ने उठाई मांग
इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी ने इस बार अमेरिका, यूरोपीय राज्यों और सहयोगियों के बीच तत्काल शिखर सम्मेलन करने की बात कही। ताकी इस तरह की समस्या से जल्द से जल्द निपटा जा सके। नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी ज़ेलेंस्की का समर्थन किया है।
जेलेंस्की पर लगा अमेरिका का अपमान का आरोप
इस बहस के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया है। वहीं ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को कई बार टोका और फटकार लगाई। ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीसरे विश्व युद्ध की गैंबलिंग का आरोप भी लगाया। इसके बाद नाराज जेलेंस्की तेज कदमों से बाहर निकल गए।