Bhupesh Baghel News : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सोमवार 10 मार्च को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापा मारा है। ED ने छत्तीसगढ़ की कुल 14 लोकेशन पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है। बता दें कि इसके जुड़ाव शराब घोटाले से बताया जा रहा है।
भूपेश बघेल के बेटे के घर ED की छापेमारी
दरअसल भूपेश बघेल पर मुख्यमंत्री रहते हुए बड़ा शराब घोटाले में शामिल होने के आरोप लगे थे। जानकारी के मुताबिक, यह घोटाला करीब 2161 करोड़ का है। भूपेश बघेल साल 2018 से 2023 के बीच तक छत्तीसगढ़ के सीएम रहे। लेकिन साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी हार गई थी। कांग्रेस की हार के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी।
भूपेश भघेल पर लग चुके हैं कई आरोप
भूपेश भघेल पर अपने कार्यकाल के दौरान दो बड़े आरोप लगे थे। उनपर महादेव सट्टा ऐप और कोल लेवी स्कैम में शामिल होने के आरोप लग चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, कोल लेवी स्कैम करीब 570 करोड़ रूपये का घपला किया गया है। इन्हीं आरोपों के कारण लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल वह कांग्रेस में महासचिव के पद पर हैं।
भूपेश भघेल ने किया पोस्ट
प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बीच भूपेश भघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा “सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के महमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है. अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।”
सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है.
अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.
-…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2025
बता दें कि, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल रियल स्टेट का कारोबार संभालते हैं। चैतन्य की शादी तीन साल पहले ही हुई है। उनकी पत्नी का नाम ख्याति है। वह किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं।