Syria Civil War : सीरिया में गुरूवार को हुई हिंसक घटना में 1000 से अधिक लोग मारे गए हैं। यह संघर्ष सुरक्षा बलों और पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों के बीच हुई। दोनों के बीच इस हिंसा में सीरिया के 1000 से अधिक मासून लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस दर्दनाक घटना की जानकारी एसोसिएटेड प्रेस ने दी है।
यह हिंसा तब हुई जब वर्तमान सरकार के पक्ष में गोलियां चलाने वाले लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति असद के प्रति वफादार अलावित अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बदले की भावना से हत्या की शुरुआत की।
1000 से अधिक लोगों की हुई मौत
फिलहाल हिंसा कुछ समय के लिए थम गई है। सरकार ने घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकांश इलाकों पर नियंत्रण पुनः स्थापित कर लिया है। अधिकारियों ने स्थिरता बहाल करने के लिए तटीय क्षेत्र की तरफ जाने वाली सड़कें बंद कर दी है। यही इलाका हिंसा का प्रमुख केंद्र था।
सीरियाई मानवाधिकार वेधशाला ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुई सीरियाई मानवाधिकार वेधशाला ने कहा कि “इस हिंसा के दौरान 745 नागरिक मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों को नजदीक से गोलियों से मारा गया था। इसके अलावा 125 सरकारी सुरक्षा बलों के सदस्य और सशस्त्र समूहों के 148 उग्रवादी में मारे गए हैं।” बता दें कि, अलावितों को सेना और अन्य उच्च पदों पर प्रमुख स्थान मिला था। लेकिन तीन महीने पहले नए शासन की शुरुआत के साथ अलावितों को बार-बार उनके पूर्व राष्ट्रपति से जुड़े होने के कारण निशाना बनाया गया है।”
बिजली-पानी की कटौती की गई
ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार वेधशाला ने बताया कि “हिंसा के साथ-साथ कई अलावित बहुल क्षेत्रों में बिजली और पीने का पानी की भी कटौती की गई। अलावित गांवों के लोगों ने एपी को बताया कि समुदाय के कई घरों को लूटा गया। साथ ही उनके घरों को आग के हवाले भी किया गया।” लेबनान के राजनेता हैदर नासिर अपने देश की संसद में अलावित समुदाय के लिए निर्धारित दो सीटों में से एक पर बैठते हैं। उन्होंने कहा कि लोग “सुरक्षा के लिए लोग सीरिया से लेबनान भाग रहे थी।”