Elon Musk Donald Trump News : अमेरिका में एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती टूटती नजर आ रही है। दोनों के बीच दूरी गहरी खाई में तब्दील हो गई है। इसकी शुरूआत तब हुई जब नासा के नए चीफ के रूप में मस्क के करीबी जेरेड इसाकमैन का नाम सामने आया। ट्रंप ने इस पर कहा था कि वह किसी और के नाम का ऐलान करेंगे। यह मस्क के लिए एक राजनीतिक झटका था, क्योंकि उनकी स्पेस रणनीतियों के केंद्र में इसाकमैन का नाम शामिल था।
एलन मस्क ने की बगावत
अमेरिका के राष्ट्रपति के डोनाल्ड ट्रंप के Big Beautiful Bill को लेकर भी एलन मस्क सवाल खड़े कर चुके थे। इस वजह से उन्होंने DOGE के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, ट्रंप ने Big Beautiful Bill को ऐतिहासिक टैक्स कट और MAGA अभियान के लिए जरूरी बताया है। वहीं इस पर भी एलन का राय ट्रंप से जुदा थी, मस्क ने Big Beautiful Bill को Big Ugly Bill बताया और कहा कि इससे अमेरिकी घाटा $2.5 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगा।
अमेरिका में नई पॉलिटिकल पार्टी बना सकते हैं मस्क
➡️ X पर पोल चलाकर पूछ रहे हैं जनता की राय
➡️ डोनाल्ड ट्रम्प और मस्क के बीच बढ़ रहा है विवाद#ElonMusk #DonaldTrump #NewPoliticalParty #Musk #HindiNews #jantantratv #LatestNews #Update pic.twitter.com/GnMarydWXg
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 6, 2025
ट्रंप ने दी मस्क को धमकी
ट्रंप से रिश्ते में खटास आने के बाद मस्क ने नया राजनीतिक दल बनाने के विचार पर लोगों से अपनी-अपनी राय देने की मां की है। इसका साफ मतलब है कि अब सिर्फ टेक्नोक्रेट नहीं, बल्कि राजनीतिक नेतृत्व की भी भूमिका में आना चाहते हैं। हाल ही में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जर्मन चांसलर के साथ मीटिंग के दौरान कहा कि मैं मस्क से बेहद निराश हूं। इस पर मस्क ने जवाब देते हुए कहा था कि अगर मैं नहीं होता तो ट्रंप यह चुनाव हार जाते। जीत के बाद उन्होंने कभी कृतज्ञता नहीं दिखाई है। ट्रंप का प्लान है कि वह स्पेसX, टेस्ला जैसी कंपनियों के सरकारी करारों को खत्म कर दिया है। जिससे मस्क को अर्थव्यवस्था में तगड़ा झटका लग सकता है। ट्रंप की धमकी से टेस्ला के स्टॉक्स में भारी गिरावट आई है। निवेशकों में अनिश्चितता और डर का माहौल है।
मस्क ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान
एलन मस्क ने हाल ही में कहा कि “ट्रंप की जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को अमेरिका का नया राष्ट्रपति बनाया जाए, वास्तव में बड़ा बम गिराने का समय आ गया है, डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में हैं, यही असली कारण है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया।”
ट्रंप-मस्क दोनों एक दूसरे पर हमलावर