Elvish Yadav News : यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर मुश्किलों में पड़ते नजर आ रहे हैं। गाजियाबाद के अपर जिला जज जूनियर डिवीजन ने नंदग्राम थाने को एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। दरअसल पीएफए से जुड़े एक व्यक्ति ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी की पुलिस को दी शिकायतों पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें
व्यक्ति ने एल्विश यादव और उसके साथ अन्य लोगों पर सोसायटी में जबरन घुसने, पीछा करने और रेकी करने का आरोप लगाया है। इससे पहले पीएफए ने नोएडा में एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। इस एफआईआर के बाद नॉएडा पुलिस मने एक्टर को गिरफ्तार भी किया था। वहीं अब PFA के लोगों का आरोप है कि नोएडा की घटना के बाद एल्विश यादव और उसके लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है।
गाजियाबाद पुलिस लेगी एक्शन
PFA के मेंबर गौरव गुप्ता के मुताबिक उन्हें और उनके भाई को एल्विश यादव से ख़तरा है। इस मामले में गाजियाबाद के नंदग्राम में शिकायत दर्ज थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद गाजियाबाद पुलिस से एक्शन लेने के लिए कहा है।
पहले भी दर्ज हुआ है केस
गौरतलब हो कि दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एल्विश यादव समेत 4 इन्फ्लुएंसर्स को नोटिस भेजा था। इस मामले में IFSO यूनिट ने एफआईआर भी दर्ज की थी। हाइबॉक्स ऐप से जुड़े मामले में 500 करोड़ के घोटले का खुलासा हुआ था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने ऐप को प्रमोट करने वाले सभी बॉलीवुड स्टार्स और यूट्यूबर्स को नोटिस भेजा था। इसके साथ कई लोगों से पूछताछ भी की गई थी।