Helicopter Emergency Landing News : पंजाब के पठानकोट के नंगलपुर इलाके में एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जिसके बाद इलाके मे हड़कंप मच गया है। हालांकि इस इमरजेंसी लैंडिंग में किसी तरह के कोई खतरे या नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। इस इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में फिलहाल कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हेलिकॉप्टर ने पठानकोट से उड़ान भरी थी, जिसके बाद हेल्ड गांव में ही इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
नंगलपुर इलाके में शुक्रनार को सुबह करीब 11:30 बजे एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। जिसके बाद आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मैदान में हेलिकॉप्टर के अचानक उतरने से लोगों में दहशत का माहौल भी बन गया।
अहमदाबाद विमान हादसे में 241 लोगों की गई जान
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को प्लेन क्रैश से तभाही मच गई। हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद अब यह इमरजेंसी लैंडिंग को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। नंगलपुर की पुलिस ने पूरे इलाके को कवर कर लिया है। हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग की वजह का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।