Kangana Ranaut’s Film Emergency : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) , शुक्रवार, 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अदा की है। इस फिल्म महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में ‘इमरजेंसी’ के दौरान जनता के साथ हुए अन्याय को दिखाया गया है। इस फिल्म में आपको कई सवालों का जवाब मिल जाएगा। जो शायद अब तक आपको लोगों को नहीं मिल पाए हैं। इस फिल्म को काफी सीरियस बनाया गया है। इसके साथ ही फिल्म में एंटरटेन करने के लिए फालतू के गाने नहीं डालें गए हैं। इस फिल्म को काफ़ी हद तक रियल रखा गया है।
कंगना रनौत का किरदार काफी दमदार
फिल्म देखने पहुंचे लोगों का कहना है कि कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के किरदार को काफी अच्छे से दिखाया है। इसके साथ ही फिल्म इमरजेंसी के इतिहास को काफी अच्छे से दिखाया है। कंगना रनौत इंदिरा गांधी के सख्त शासन और तानाशाही को काफी अच्छे तरीके से दिखाती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म देखने पहुंचे लोगों का कहना है कि फिल्म में 21 महीने तक चले आपातकाल पर फोकस किया गया है।
फिल्म को किया जा रहा है काफी पसंद
फिल्म देखने पहुंचे युवाओं का कहना है कि कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के किरदार को बखूबी निभाया है। उन्होंने इंदिरा गांधी के लुक और हाव भाव को बेहतरीन तरीके से दिखाने की कोशिश की है। जो फिल्म में साफ़-साफ़ नजर आ रही है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। जिसकी वजह से लोगों को फिल्म देखने में और भी मजा आ रहा है। एक बार फिर कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिलहाल फिल्म कितना कमाती है, इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है।