बुलंदशहर- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या करने वाले प्रशांत नट को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर की हत्या करने वाले प्रशांत से कड़ी सुरक्षा में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
Prashant Natt, an accused in #BulandshahrViolence case, was arrested yesterday pic.twitter.com/5XhtCUMNfG
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2018
आरोपी ने जुर्म कबुला
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गोली लगने से पहले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार भीड़ के हमले में जख्मी हो गए थे। काबू पाने के लिए एसएचओ ने गोली चलाई थी, जो सुमित को लगी थी। सुमित को गोली लगने के बाद आरोपी ने सुबोध कुमार से उन्हीं की पिस्टल छीन कर गोली मार दी थी।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के चिंगरावटी में इसी माह की तीन तारीख को गौहत्या की अफवाह पर जमकर बवाल हुआ था। गौहत्या की अफवाह पर कुछ संगठनों ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस पर पथराव किया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी फूंक डाली थी। इस दौरान इस्पेंक्टर सुबोध कुमार की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पूर्व अधिकारियों ने योगी सरकार पर साधा था निशाना
पूर्व अधिकारियों ने खुले खत में प्रदेश सरकार पर मामले को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया था। पूर्व अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने मामले को गंभीरता से लेने के बजाए गोकशी केस पर ध्यान दे रहे है। बता दें कि बुलंदशहर हिंसा के बाद प्रदेश सरकार ने एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। एडीजी इंटेलिजेंस एसके शिरोडकर के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने जांच पूरी कर ली है, जिसमें यह सामने आया है कि हिंसा से पहले गोकशी हुई थी।
विधायक ने दिया था पूर्व अधिकारियों को जवाब
पूर्व अधिकारियों के बाद बीजेपी विधायक संजय शर्मा का खुला पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने पूर्व अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगने पर नाराजगी जताई। उन्होंने खुले पत्र में लिखा कि आप ऐसे मुख्यमंत्री पर एक समुदाय के प्रति दुर्भाव रखने आरोप लगा रहे है, जिसने बुलंदशहर जिले में उस समुदाय का इतना बड़ा तीन दिवसीय कार्यक्रम कराने की अनुमति दी।