नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गौशाला में एक साथ 35 से अधिक गायों के मरने की खबर सामने आई है। इस खबर के सामने आने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि गायों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है, जबकि स्थानीय लोग इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बहादुरपुर ब्लॉक के कांदी गांव में जब से गौशाला का निर्माण हुआ है, तब से प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। तीन दिन से यहां लगातार भारी बारिस हो रही है, जिसके चलते गौशाला में पानी भर गया था। पानी भरने से चारा व पीने का पानी न मिलने के कारण गोवशों की मौत हो गई।
Prayagraj: 35 cattle found dead at a temporary shelter at Kandi village in Bahadurpur. Bhanu Chandra Goswami, District Magistrate says, "Prima facie it appears that 35 cattle have died due to lightning, treatment for others underway." (11.7.19) pic.twitter.com/KvZIbi4aph
— ANI UP (@ANINewsUP) July 12, 2019
वहीं, जिलाधिकारी भानू चन्द्र गोस्वामी ने कहा है कि गायों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। कांदी गांव के प्रधान सचेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि यहां 356 गायें थीं जिसमें से 30-32 गायें मरीं। रात करीब ढाई बजे बिजली गिरी जिसके बाद मैं भागकर यहां आया हूं। वहीं, बाकी बची गायों को पास की एक गौशाला में स्थानांतरित कराया गया है।