नोएडा- दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-58 में स्थित अथॉरिटी पार्क में नामाज पर पाबंदी लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज शुक्रवार है और दोपहर की नमाज से पहले प्रशासन ने पार्क में पानी भरवाया दिया, जिससे लोग पार्क में जमा ना हो सके।
मोहसिन ने किया था ट्वीट
बता दें कि नोएडा के सेक्टर-58 में स्थित अथॉरिटी पार्क में नामाज समेत किसी भी धार्मिक गतिविधि पर पुलिस ने रोक लगा दी थी। इस मामले पर बुधवार को योगी सरकार में राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि रोक नमाज पर बिल्कुल नहीं है, आपत्ति सार्वजनिक स्थान पर लगातार सामुहिक रुप से नमाज पढ़े जाने पर है, जिसकी इजाजत शरीयत और संविधान दोनों ही नहीं देगा।
— Mohsin raza (@Mohsinrazabjpup) December 26, 2018
पुलिस ने जारी किया था नोटिस
पुलिस के नोटिस में लिखा है कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि प्रशासन सेक्टर-58 स्थित अथॉरिटी पार्क में शुक्रवार को नमाज समेत किसी भी धार्मिक गतिविधि करने की इजाजत नहीं देता है। अक्सर देखा जा रहा है कि आपकी कंपनी के कर्मचारी पार्क में नमाज पढ़ते हैं। इलाके के थाना प्रभारी ने ऐसे ग्रुप को पार्क में नमाज नहीं पढ़ने के निर्देश दिए हैं।
इस मामले पर पुलिस का बयान
सेक्टर-58 थाने के प्रभारी पंकज राय ने बताया कि हमने अपने इलाके की कुछ कंपनियों को नोटिस भेजे हैं, क्योंकि दोपहर के वक्त खासतौर पर पार्कों में नमाज पढ़े जाने की शिकायत मिल रही थी। नमाज पढ़ने वालों में अधिकतर आसपास स्थित कंपनियों के कर्मचारी हैं। ऐसे में हमने कंपनियों से कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को मस्जिद या ऑफिस कम्पाउंड में छत पर नमाज पढ़ने के निर्देश दें।