Punjab News : पंजाब के गुरदासपुर में मंगलवार, 11 मार्च को जबरदस्त बवाल हो गया। यहां पुलिस और किसानों के बीच जबरदस्त भिडंत देखने को मिली। इस घटना में करीब 7 लोगों के घायल होने की खबर है। किसानों का आरोप है कि यहां एक्सप्रेसवे के नाम पर जमीनों पर जबरदस्ती अधिग्रहण किया जा रहा है। जमीन पर सही मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। ना ही इसके लिए पहले से नोटिस दिया गया है।
एक्सप्रेस वे को लेकर विवाद
किसानों ने कहा कि “दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाईवे के लिए यहां भूमि अधिग्रहण को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। गुरदासपुर में जमीन पर कब्जा लेने के दौरान ही किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई। प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी जमीन छीनने की कोशिश की। इसके साथ ही जमीन पर उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। इस झड़प में 7 किसान घायल हो गए।”
किसानों और पुलिस के बीच टकराव
बता दें कि, इससे पहले 5 मार्च को चंडीगढ़ में धरने को लेकर किसानों और पुलिस के बीच टकराव देखने को मिला था। किसानों ने आप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। किसानों के मुताबिक ” 5 मार्च से एक हफ्ते तक धरना प्रस्तावित था। इसके लिए उन्हें चंडीगढ़ जाना था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने किसानों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया। हालांकि, कई जगहों पर किसान सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। जिसके बाद चड़ीगढ़ की सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर दी गई।