Shama Mohamed on Rohit Sharma News : कांग्रेस नेता डॉ. शमा मोहम्मद (Shama Mohammad) अपनी एक पोस्ट को लेकर मुश्किलों में फंसती जा रही हैं। रोहित शर्मा को लेकर की गई उनकी टिप्पणी फैंस से लेकर राजनीतिक पार्टियां भी उनकी आलोचना कर रही हैं। इस पूरे मामले पर उन्होंने अपनी सफाई भी पेश की है।
शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा पर दिया विवाद बयान
दरअसल कांग्रेस नेता डॉ. शमा मोहम्मद ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार 2 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा “एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा काफी मोटे हैं। उनको अपना वजन कम करना चाहिए। बेशक भारत के अब तक के कप्तानों में वह सबसे ज्यादा अनइंप्रेसिव कप्तान हैं।” शमा मोहम्मद इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित शर्मा को वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर बताया। इसके जवाब में शमा ने लिखा “‘गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व कप्तानों की तुलना में रोहित में ऐसा क्या विश्व स्तरीय है? वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ एक औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान बनने का सौभाग्य मिला।’
शमा ने सभी पोस्ट की डिलीट
कांग्रेस नेता डॉ. शमा मोहम्मद के इस तरह के बयानों के विवाद विवाद बढ़ने लगा। क्रिकेट फैंस और कई राजनीतिक पार्टियां भी उनके इस बयान की निंदा करने लगी। हालांकि जब इन टिप्पणियों पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने सारी पोस्ट डिलीट कर दीं।
पवन खेड़ा ने जताई नाराजगी
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने एक क्रिकेट दिग्गज के बारे में कुछ टिप्पणियाँ कीं जो पार्टी की स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करतीं। उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल आइकनों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है।”
Dr. Shama Mohammed, National Spokesperson of the Indian National Congress, made certain remarks about a cricketing legend that do not reflect the party’s position.
She has been asked to delete the concerned social media posts from X and has been advised to exercise greater…
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) March 3, 2025
प्रियंका चतुर्वेदी ने जताई निराशा
इंडिया गठबंधन के दल ‘शिवसेना (UBT)’ की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पोस्ट को लेकर कहा “मैं क्रिकेट का कोई शौकीन प्रशंसक नहीं हूं, हालांकि खेल में मेरी सीमित रुचि के बावजूद, मैं कह सकता हूं कि रोहित शर्मा ने – अतिरिक्त वजन के साथ या उसके बिना, भारतीय टीम को महान ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। यह उसका काम और उसके प्रति प्रतिबद्धता है जो मायने रखती है। ट्रॉफी जीतो, चैंपियन!”
Not an avid cricket fan however even with my limited interest in the game, I can say that Rohit Sharma – with extra pounds of weight or without it, has led India team to great heights. It is his work and commitment to it that matters. Win the trophy, Champion!
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) March 3, 2025
शहजाद पूनावाला का शमा पर निशाना
वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शमा मोहम्मद के इस बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा “भाई शमा पे क्षमा से कुछ नहीं होगा। यह बयान भारत की किसी भी उपलब्धि के प्रति कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। भारत अर्थव्यवस्था के रूप में 5वें स्थान पर पहुंचा- कांग्रेस का दुर्व्यवहार, भारत सफल G20 की मेजबानी करता है-कांग्रेस गाली देती है, भारतीय सेना ने किया सर्जिकल स्ट्राइक-कांग्रेस के सवाल।”
Brother Shama pe Kshama se kuch nahi hoga.. this statement reflects mindset of Congress towards any achievements of Bharat
Bharat reaches 5th place as economy- congress abuses
Bharat hosts successful G20
Congress abusesBharatiya Sena does Surgical Strike
Congress questions… https://t.co/XzvCYZrzaA— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) March 3, 2025
शमा मोहम्मद ने दी अपनी सफाई
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर अपने ट्वीट पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, “मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था। उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका वजन ज्यादा है। ये बॉडी शेमिंग नहीं है। मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी। जब विराट कोहली मोहम्मद शमी के साथ खड़े थे तब उन पर भाजपा के लोगों ने क्यों हमला किया था? वे एक अच्छे कप्तान थे। वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं और रन बनाते हैं। वे दूसरे टीम के खिलाड़ियों की भी अच्छा करने पर तारीफ करते हैं। मेरे हिसाब से विराट अच्छे कप्तान हैं। मैं एक खिलाड़ी हूं इसलिए फिटनेस पर बोलती हूं। आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं। खिलाड़ी को फिट होना चाहिए।”