FIR Against Rahul Gandhi : कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी के हाल ही में दिए गए बयान पर बवाल मच गया है। उनके बयान के बाद असम में उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज हो चुकी है। दरअसल कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने कहा था कि “भाजपा और आरएसएस ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है और वो अब भाजपा, आरएसएस (RSS) और भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं।”
असम में दर्ज हुई राहुल गांधी के खिलाफ FIR
असम के गुवाहाटी के पान बाजार के पुलिस स्टेशन में राहुल के खिलाफ FIR दर्ज की गई। बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यह बयान 15 जनवरी 2025 को दिल्ली के कोटला रोड पर कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन समारोह में दिया था। राहुल गांधी पर BNS की धारा 152 और 197(1)डी के तहत FIR दर्ज की गई है।
राहुल के बयान पर हंगामा
राहुल पर दर्ज हुई एफआईआर (FIR) में कहा गया है कि “राहुल गांधी ने देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने की कोशिश की है। ये गैर-जमानती कार्य हैठ। शिकायतकर्ता मोनजीत चेतिया ने कहा कि ” राहुल गांधी के बयान ने अभिव्यक्ति की आजादी की सीमा को पार कर दिया है। उन्होंने अपने इस बयान से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है।”
BNS की धारा 152 के तहत FIR
इसमें कहा गया कि “राहुल ने भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला काम किया है, ये एक संज्ञेय और गैर-जमानती कार्य है। शिकायतकर्ता मोनजीत चेतिया ने कहा कि राहुल गांधी के बयान ने अभिव्यक्ति की आजादी की सीमा को भी पार किया और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया। जिसके लिए बीएनएस की धारा 152 के तहत तत्काल कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है।”