Prayagraj MahaKumbh Mela 2025 : प्रयागराज (Prayagraj) के महाकुंभ (MahaKumbh) का आज आठवां दिन है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि रविवार को कुंभ मेले में आग लग गई। अचानक लगी इस आग की अब मेजिस्ट्रेट जांच होगी। आग से 200 टेंट जलकर खाक हो गए। सीएम योगी ने मौके पर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया था। आग इतनी जबरदस्त थी कि उस पर काबू पाना काफी मुश्किल भरा रहा। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि पांच किलोमीटर दूर से यह नजारा साफ दिख रहा था। सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया।
मजिस्ट्रेट जांच के बाद होगा खुलासा
बता दें कि रविवार, 19 जनवरी को सीएम योगी भी प्रयागराज दौरे पर थे और अग्निकांड स्थल पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच गीताप्रेस के शिविर में आग लगी थी। महाकुंभ मेले में अब तक 8.3 करोड़ श्रद्धालु शिरकत कर चुके हैं। हादसे के बाद गे.सीएम योगी ने कहा है कि मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता चाहिए।
पांच कोशी परिक्रमा का हुआ आरंभ
गौरतलब ही की प्रयागराज में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। आज से पांच कोशी परिक्रमा की शुरुआत हो रही है। यह परिक्रमा अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन की अगुवाई में होगी। प्रयागराज के सभी तीर्थों की परिक्रमा अगले 5 दिनों तक चलेगी।