Donald Trump Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने कारों और ऑटो पार्ट्स के ऊपर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह नियम 2 अप्रैल से लागू होने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप ने इसे मुक्ति दिवस बताया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि “अब से बाकी देशों को अमेरिका में व्यवसाय करने पर शुल्क देना होगा।”
डोनाल्ड ट्रंप का सख्त फैसला
राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि “हम केवल उन देशों और टैक्स लगा रहे हैं। जो हमारे यहां व्यवसाय कर रहे हैं। यह सभी हमारी चीजें ले रहे हैं और अब से हम इनसे कई चीजें लेने जा रहे हैं।” ट्रंप के इस निर्देश के बाद उन गाड़ियों की कीमत बढ़ेगी जो गाड़ियां अमेरिका के बाहर बनाकर उसे वहां पर बेची जा रही है। अब से उन गाड़ियों पट 25% का टैक्स लगेगा। इसका सीधा असर पचास फीसदी गाड़ियों पर होगा। ट्रंप ने कहा कि “उन गाड़ियों पर 25% टैरिफ लगाने जा रहे हैं, जो यूनाइटेड स्टेट्स में नहीं बनी हैं।” अमेरिका में बनी किसी भी गाड़ियों पर किसी तरह का कोई टैरिफ नहीं लगेगा।”
किन चीजों पर लगेगा टैरिफ ?
- आयात होने वाली पैसेंजर गाड़ियां
- लाइट ट्रक
- महत्वपूर्ण ऑटोमोबाइल पार्ट्स
#BreakingNews | अमेरिका में महंगी हो जाएंगी विदेशी कारे
➡️ ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाने का किया ऐलान
➡️ 3 अप्रैल से शुरू होगी शुल्क की वसूली
➡️ अमेरिका में बनने वाली कारों पर नहीं लगेगा टैरिफ#America #TrumpTariffs #impose #JTV #jantantratv #LatestUpdate #latestnewstoday… pic.twitter.com/zcw2sizK33
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 27, 2025
व्हाइट हाउस ने दी जानकारी
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि “टैरिफ लगाने से अमेरिकी सरकार को करीब 100 बिलियन डॉलर की आय होगी। ट्रंप की तरफ से कई और आयातित वस्तुओं पर टैरिफ लगाने का विचार किया जा रहा है।”
भारत पर क्या पडेगा प्रभाव ?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से लगाए जाने वाले ऑटो टैरिफ का भारत पर किस तरह से असर होगा? दरअसल, भारत की तरफ से कई कारें बनाई जा रही हैं, लेकिन उन्हें अमेरिका में नहीं बल्कि विकासशील देशों में बेची जाएगी। भारत से अमेरिका में बहुत ज्यादा कारें नहीं निर्यात की जा रही है। लेकिन इस टैरिफ से भारत की ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री पर काफी असर पड़ सकता है।